कमलनाथ कहते थे, कि गांव-गांव घूमने से नहीं, बल्कि वल्लभ भवन से सरकार चलती है : राजेश सोनकर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

राऊ विधानसभा के ग्राम सनावदिया व जवाहर टेकरी में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सभा ली
इन्दौर। भाजपा जिला इन्दौर ग्रामीण ने जिला पंचायत चुनाव में अपने समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष के प्रचार की शुरुआत आज राऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सनावदिया से की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती भारती पाटीदार, जनपद प्रत्याशी गणेश पाटीदार, रेखा जगदीश यादव, सुभाष पांचाल, रीना महेश फुलेरिया, दीपा गोलू कौशल व अशोक जाट के पक्ष में ग्राम सनावदिया में ग्राम सभा ली।
जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि ये आम चुनाव नहीं है, ये गांव के विकास का चुनाव है, गांव की खुशहाली का चुनाव है। गांव में विकास पहुंचाने का श्रेय भाजपा की सरकारों को जाता है, क्योंकि भाजपा ही विकास का पर्याय है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गांव-गरीब-किसान और नौजवानों के लिये योजनाएं बनाकर गांव तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है। अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे, इसके लिये सरकार ने किसानों को सम्मान निधि देकर कृषि को लाभ का धंधा बनाने का काम कर रही है।
सोनकर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के डेढ़ साल का कार्यकाल भी देखा है, तब मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कहा था, कि गांव-गांव घुमने से सरकार नहीं चलती, सरकार वल्लभ भवन से चलती है, जो गांव की चौपाल पर जाने से कतराते हो, वो गांव के विकास के झुठे वादे लेकर आपके बीच आयेंगे, किसान कर्जमाफी जैसे झुठे प्रलोभन आपके बीच रखेंगे, लेकिन 25 तारीख को उनके झुठे वादों को याद रखते हुए और गांव गांव में घुमने वाले मुख्यमंत्री श‍िवराजसिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों में अपना समर्थन देकर भाजपा समर्थित प्रत्याषी को विजय बनाकर गांव के विकास की इबारत लिखने का काम करें।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि रावलिया ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में श‍िवराजसिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने अन्नदाताओं की खुशहाली के लिये योजनाएं बनाकर उनकी चिंता को दूर करने का काम किया है। मोदी किसान सम्मान निधि के 6000 रूपये किसानों के खाते में डालने का काम कर रहे है, तो श‍िवराज 4000 रूपये देकर प्रदेश के भाग्य विधाताओं को सम्मान देने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, दिनेश मल्हार, महेन्द्र ठाकुर, घनश्याम पाटीदार, मुकेश सूरा, धर्मेन्द जाट, नरेन्द्र मल्हार, अशोक चौधरी, रामकरण धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं जवाहर टेकरी पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी शीतल चौधरी, नवल चौहान, रामस्वरूप गेहलोत, राश‍िद शेख, रणजीत खत्री के समर्थन में सभा ली।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।