“यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा” कहकर करता रहा दुष्कर्म

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

राऊ थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शुक्रवार को थाने आकर शिकायत की, केट रोड निवासी 37 वर्षीय महिला ने राऊ स्थित संजीवनी अस्पताल के पार्टनर रंगवासा के ऋषि पुत्र ओमप्रकाश पाटीदार के खिलाफ दुष्कर्म व एससीएसटी की धारा में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह उसी अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करती है।काम करने के दौरान अस्पताल में पार्टनर होने के नाते आरोपित वहां आता-जाता रहता है। वह महिला पर नजर रखने लगा और फिर मोबाइल पर फोन व अश्लील मैसेज भेजने लगा।
18 मार्च 2021 को आरोपित ने अपने घर काम करने के बहाने बुलाया। पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपित महिला के साथ संबंध बनाने की बात करने लगा। महिला ने मना करते हुए कहा कि वह उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती और आइंदा फोन व एसएमएस भी मत करना। इस बात पर आरोपित ऋषि को गुस्सा आ गया और उसने महिला के बाल पकड़े और जमीन पर पटक दिया। मारपीट करते हुए उसने जाति-सूचक शब्दों का उपयोग किया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इसके बाद वहां से महिला अपने घर आ गई और किसी को कुछ नहीं बताया। वह फिर से अस्पताल काम पर जाने लगी तो उसने फिर से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं। कुछ दिन बाद वह फिर से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा और कहा कि यदि उसके कहे अनुसार नहीं किया तो महिला की दोनों बेटियों को बदनाम कर बर्बाद कर देगा। इसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया।आरोपित ने धमकी भी दी कि यदि महिला ने यह बात किसी को बताई तो उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा और फिर भी यदि किसी को बताया तो जान से खत्म करने की धमकी दी। धमकी और बदनामी के डर से महिला जब बहुत परेशान हो गई तो अस्पताल के एक डॉक्टर रिछारिया को मामले की जानकारी दी। डाक्टर ने थाने में केस दर्ज कराने के लिए कहा लेकिन महिला ने बेटियों की बदनामी के डर से थाने में शिकायत नहीं की। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। जब स्वजन ने पूछा तो भाई को पूरी बात बताई। भाई पीड़ित महिला को लेकर राऊ थाने आया और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया।

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।