खजराना थाने के एसआई से मारपीट महिला सिपाही के नोंचे बाल,अन्य मामले में महिला ने की ख़ुदकुशी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

खजराना थाने के एसआई से मारपीट महिला सिपाही के नोंचे बाल,अन्य मामले में महिला ने की ख़ुदकुशी

Indore Crime News. खजराना थाना पुलिस के मुताबिक राधे विहार कालोनी निवासी नसीम मोहम्मद इश्तियाक और आवेदा मोहम्मद अशफाक के विरुद्ध मंगलमूर्ति नगर निवासी गौरव गोयल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। एसआई चैनसिंह ने महिलाओं को नोटिस जारी कर दोपहर को बयान के लिए बुलाया था। आरोप है कि एसआइ जब उनके बयान ले रहे थे तो महिलाएं विवाद पर उतर आई। गुस्से में एसआइ पर हाथ भी उठा दिया। उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की। सिपाही सुमन जब बचाने आई तो उसके भी बाल नोच दिए। नाखून लगने से सुमन भी जख्मी हो गई। देर रात दोनों महिलाओं के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया।
वहीँ एक अन्य मामले में नवविवाहिता ने घर में फांसी लगा ली। वह एक दिन पहले ही ससुराल से पति के साथ इंदौर आई थी। पति शाम को ऑफिस से घर लौटा, तो घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि नैंसी वर्मा (23) पति विजय के साथ गणेश नगर में किराए के मकान में रहती थी। विजय सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। मंगलवार शाम जब वह घर आया, तो नैंनसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक गेट नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा, तो युवती फंदे पर लटकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। युवती को फंदे से उतारा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।