एसआई पर ऑटो रिक्शा मालिक से 10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, केस दर्ज
Indore News. लोकायुक्त पुलिस ने बाणगंगा थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह के खिलाफ 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने के आरोप में केस दर्ज किया है। ऑटो रिक्शा के मालिक को एसआई ने कई बार फोन लगाकर रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी विष्णु ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसने अपना ऑटो किराए पर दिया था। चालक ने रिक्शा 50 हजार रुपए में गिरवी रख लिया। खुद को मालिक बताकर एग्रीमेंट भी कर दिया था। मालिक को इसकी जानकारी लगी तो वह बाणगंगा थाने में शिकायत लेकर गया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
वहां एसआई ने मामला निपटाने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। विष्णु ने पांच हजार रुपए दे भी दिए थे। इसके बाद भी एसआई की डिमांड बनी हुई थी। उसकी रिकॉर्डिंग विष्णु ने कर ली थी। उसे रंगेहाथ पकड़ने की योजना भी बनाई, लेकिन एसआई पैसे लेने नहीं आया। इस पर वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज किया गया।
[/expander_maker]