खंडवा : साधु की पिटाई के बाद बाल काटे, हिंदू संगठन हुए नाराज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

खंडवा के आदिवासी अंचल खालवा के पटाजन में साधु के साथ मारपीट के बाद बाल काटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर साधु के साथ मारपीट, गाली–गलौज के बाद उनकी जटा काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस बात से हिंदू समाज के सदस्य आक्रोशित हो गये हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि खंडवा के खालवा हाट बाजार में भिक्षा मांग रहे साधू को सरेबाजार पीटा गया। उसके बाद साधु को दुकान पर ले जाया गया। यहां गालियां देते हुए उसकी जटा काट दी गई।
मामला रविवार का बताया जा रहा है। जिसे स्थानीय लोगों ने आपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।  इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले से अनजान रही। जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस की भी नींद खुली।
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि साधु के साथ मारपीट और जटा काटने का मामला रविवार का है। साधु बाजार में भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करता है।
वहीं आरोपी प्रवीण गौर होटल संचालक है। किसी बात को लेकर होटल संचालक और साधु में बहस हो गई। जिसके बाद होटल संचालक ने उसे सरे बाजार पीटा और सैलून की दुकान में ले जाकर उसकी जटा काट दी। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था।

साधु  की जटा कटने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें प्रवीण के कब्जे से छुड़ाया। उसके बाद से साधु कहीं गायब हो गये हैं। साधु के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वह कहां से आया था ।

कहां रहता है। अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है । पुलिस भी साधु की तलाश कर रही है। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि साधु के मिलने पर प्रतिवेदन लेकर मामला दर्ज करेंगे। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।