खंडवा के आदिवासी अंचल खालवा के पटाजन में साधु के साथ मारपीट के बाद बाल काटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर साधु के साथ मारपीट, गाली–गलौज के बाद उनकी जटा काटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस बात से हिंदू समाज के सदस्य आक्रोशित हो गये हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि खंडवा के खालवा हाट बाजार में भिक्षा मांग रहे साधू को सरेबाजार पीटा गया। उसके बाद साधु को दुकान पर ले जाया गया। यहां गालियां देते हुए उसकी जटा काट दी गई।
मामला रविवार का बताया जा रहा है। जिसे स्थानीय लोगों ने आपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले से अनजान रही। जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस की भी नींद खुली।
खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि साधु के साथ मारपीट और जटा काटने का मामला रविवार का है। साधु बाजार में भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करता है।
वहीं आरोपी प्रवीण गौर होटल संचालक है। किसी बात को लेकर होटल संचालक और साधु में बहस हो गई। जिसके बाद होटल संचालक ने उसे सरे बाजार पीटा और सैलून की दुकान में ले जाकर उसकी जटा काट दी। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था।
साधु की जटा कटने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें प्रवीण के कब्जे से छुड़ाया। उसके बाद से साधु कहीं गायब हो गये हैं। साधु के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। वह कहां से आया था ।
कहां रहता है। अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पा रही है । पुलिस भी साधु की तलाश कर रही है। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि साधु के मिलने पर प्रतिवेदन लेकर मामला दर्ज करेंगे। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

