आखरी मौका : 15 मई से चल रही वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी का आज अंतिम दिन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

इंदौर। 15 मई से चल रही वीआईपी नंबरों की नीलामी 21 मई यानी आज समाप्त हो जाएगी। अपने वाहन पर वीआईपी नंबर चाहने वाले लोगों के लिए यह नंबर खरीदने का शनिवार को आखिरी मौका है। हालांकि इस बार कोई नई सीरीज नहीं होने से अब तक केवल 20 नंबरों पर ही बोली लगी है, जबकि किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं हैं। इससे संभावना है कि नंबर अपनी बेस कीमत पर ही बिक जाएंगे।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार माह में दो बार वीआईपी नंबरों की बोली आयोजित की जाती है। 1 से लेकर 7 और 15 से लेकर 21 तारीख तक इन नंबरों की नीलामी का आयोजन किया जाता है। इसमें आवेदक किसी भी वीआईपी नंबर की बेस प्राइस की राशि को जमा कर नीलामी में हिस्सा ले सकता है। एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है। इस माह की दूसरे चक्र की नीलामी 15 मई से शुरू हुई है। शुक्रवार सुबह तक 20 नंबरों पर बोली लगाई जा चुकी है। शनिवार रात 11.55 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी। इसके बाद रात 12 बजे तक विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

नहीं आई नई सीरीज
अभी कोई नई सीरीज नहीं आई है जिससे इस बार कम रुझान देखने को मिला है। नई सीरीज के खुलने पर कई बार 100 से अधिक नंबर बिक जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक नंबर इंदौर में बिकते हैं। कार का 0001 नंबर सबसे अधिक कीमत पर बिका है। यहां पर 44 हजार से ज्यादा वीआईपी नंबर खाली पड़े हैं। इन्हें बिना नीलामी के 7000 रुपये का शुल्क लेकर बेचने का प्रस्ताव बनाकर परिवहन विभाग शासन के पास भेज चुका है। अगले माह से वाहन सर्वर पर पंजीयन शुरू होने के बाद इसे लागू किया जा सकेगा। इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व मिल सकेगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।