दिवंगत अनुपम श्याम के भाई ने किया खुलासा- मदद का भरोसा देने के बाद आमिर खान ने नहीं उठाया फोन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) ने बीते सोमवार दुनिया को अलविदा कह दिया. ‘प्रतिज्ञा’ टीवी सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले कर उन्होंने बहुत लोकप्रियता हासिल की थी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ (Slumdog Millionaire) और ‘बैंडिट क्वीन’ (Bandit Queen) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर के शरीर के बहुत से अंगों ने काम करना बंद कर दिया, इसके कारण उनकी मौत हो गई. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अनुपम श्याम के भाई ने दावा किया है कि, सुपरस्टार आमिर खान ने उनके भाई से मदद करने का वादा किया था, इसके बाद कॉल करने पर उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.
अनुपम श्याम को किडनी में इंफेक्शन था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौत के समय भाई और बहन उनके सामने थे. आज तक की एक खबर के अनुसार एक्टर के भाई ने बताया कि, ‘पिछले कुछ समय से मेरे परिवार ने बहुत दुख झेला है. पिछले महीने मेरी का निधन हो गया. अनुपम इस बात से दुखी थे कि वे मां से मिलने प्रतापगढ़ नहीं जा पाए. वहां डायलिसिस की सुविधा नहीं है, इसलिए उनका वहां जाना रिस्की हो सकता था. हमने प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर बनाने की मांग की थी. अनुपम ने इसके लिए आमिर खान (Aamir Khan) से सहयोग मांगा था. आमिर ने डायलिसिस सेंटर बनाने का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ महीने बाद कॉल करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.’

एक्टर के भाई ने बताया कि, उनके भाई अनुपम ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ नामक शो के बंद होने से परेशान थे. इन सब कारणों से उनके मल्टी ऑर्गन फेल हो गए. उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान के साथ काम किया था. वे पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. निधन से एक सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।