विधान सभा 2023: मप्र बीजेपी में कई सीटों पर एक से अधिक दावेदार, निष्क्रिय नेता अभी भी पार्टी से दूर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

* मिशन 2023 में अपने ही बनेंगे सबसे बड़ा रोड़ा
* दूसरे दल के नेताओं के शामिल होने से कार्यकर्ता नाराज

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सक्रिय नजर आ रही है भोपाल बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर बारीकी से चर्चा की गई, कोर कमेटी में रखे गए रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य आए हैं. पीढ़ी में बदलाव के बाद अलग-थलग पड़े नेता निष्क्रिय हो गए हैं. ऐसे नेताओं से पार्टी ने भी संपर्क नहीं किया. नाराजगी के चलते कई कार्यकर्ता भी नहीं काम कर रहे हैं. मंत्री, विधायकों से भी कार्यकर्ता नाराज हैं. निष्क्रिय नेता और कार्यकर्ताओं से चुनाव में भारी नुकसान होगा.

एमपी में बीजेपी के कई सीटों पर एक अनार सौ बीमार के हालात बन रहे हैं. विधायकों के साथ दूसरे दावेदार भी खुलकर सक्रिय है. लोगों के बीच पहुंचकर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. सिंधिया समर्थक विधायकों वाली सीट पर तनातनी की स्थिति है. फीडबैक के बाद रणनीति बनाई जा रही है. रणनीति बनाने में कोर ग्रुप जुटा हुआ है.

सूत्रों के अनुसार दूसरे दल के नेताओं को बीजेपी में शामिल करने से कार्यकर्ता नाराज हैं. दूसरे दलों के पदाधिकारियों को शामिल करने से नाराजगी देखने को मिल रही है. इसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.

बीजेपी बनाएगी डैमेज कंट्रोल टीम

कोर कमेटी की बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी डैमेज कंट्रोल टीम बनाएगी. इस टीम में कुछ मंत्रियों को भी जगह मिल सकती है. अलग-अलग इलाकों में टीम उतरेगी. बैठक में मुरलीधर राव ने कहा कि नाराजगी दूर करना पहली प्राथमिकता रहे. कार्यक्रमों में नाराज लोगों को सम्मानजनक स्थान दिया जाए. बैठक में अगले 5 महीने सरकार और संगठन के काम का एजेंडा तय हुआ है.

बीजेपी में वैकेंसी हुई फुल – भूपेंद्र सिंह

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी में वैकेंसी फुल हैं. जिनको आना है, उनके बारे में सोचा जाएगा. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, शिव प्रकाश समेत कई तमाम नेता शामिल रहे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।