आरटीओ में पटरी से उतरी लाइसेंस व्यवस्था, पेडिंग आवेदन के कारण आवेदकों को नहीं मिल रहे लाइसेंस
Indore News: क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था को ऑनलाइन करने से उसमें आने वाली परेशानी भले ही बंद हो गई है, लेकिन पक्के लाइसेंस की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हालात यह है कि 20 दिन पहले के ट्रायल देने वाले लोगों के लाइसेंस कार्ड भी अभी तक नहीं निकल पाए है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एआरटीओ राजेश गुप्ता ने 2 सितंबर के आवेदकों को फाइल पर हस्ताक्षर किए है। 2 सितंबर का आवेदन है, उसी पर हस्ताक्षर किए हैं। शेष आवेदन पेडिंग हो पड़े हुए हैं, जिससे आवेदकों को लाइसेंस नहीं मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इन दिनों दो एआरटीओ अवकाश पर चल रहे हैं, जिससे दिक्कत हो रही है। हालांकि जो आवेदक लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत शिकायत कर रहे हैं, उनके लाइसेंस को जल्द बनाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ एजेंटों के लाइसेंस को भी जल्द निकाला जा रहा है। लाइसेंस के प्रिंट निकलने के बाद भी इसे आवेदकों के पास पहुंचने में 10 दिनों से अधिक का समय लग जाएगा, जिससे आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।