लव जिहाद : नाम बदल नाबालिग छात्रा से की दोस्ती फिर बनाया दबाव 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इन्दौर। लव जिहाद के मामले में शादीशुदा युवक ने नाम बदलकर नाबालिग छात्रा  से दोस्ती कर उसके साथ गलत हरकत की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो ले लिए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसपर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बना रहा था।
छात्रा के परिजनों ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। 17 साल की नाबालिग राऊ में अपने परिवार के साथ रहती है। बिल्डर सद्दाम ने नाबालिग के परिवार को क्षेत्र में किराए का मकान दिलाया था। तब भी सद्दाम ने उसे अपना असली नाम नहीं बताया था। इसके बाद सद्दाम ने इंस्टाग्राम पर छात्रा की आईडी ढूंढकर उससे नकली नाम से दोस्ती कर ली।
इसके बाद सद्दाम बदले हुए नाम के साथ छात्रा से बात करता रहा। शुक्रवार को आरोपी ने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ गलत हरकत की। नाबालिग ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
इसके बाद परिजन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सद्दाम को थाने लेकर पहुंचे। सद्दाम के मोबाइल में 35 लड़कियों की चैटिंग मिली है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।