माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी 25 से 40000 रुपये लेकर बिंदास बेच रही “डॉक्टरेट की मानद उपाधी”
Fake Ph.D University in Indore. धर्म के नाम पर देश में कुछ भी बिक रहा है लोगो की धर्म के प्रति बढ़ती आस्था का फायदा ऐसे धंधेबाज लोग आसानी से नित्य नए तरीकों से उठाते है. वर्तमान में अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने का शौक लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है इसी का फायदा वैध और अवैध सभी यूनिवर्सिटी उठा रही है. ऐसी ही एक फर्जी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंदौर में भी है जहां बाकायदा फर्जी कुलपति, फर्जी रजिस्ट्रार, पदस्थ है इसका नाम है माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी.
इसकी वेबसाइट https://www.maabhuvaneshwariinternationaluniversity.com डॉ दीप्ती भदौरिया (वाईस चांसलर), डॉ विद्या भूषण सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ संतोष भार्गव (फाउंडर प्रेसिडेंट), डॉ हृषिकेश आचार्य (को-फाउंडर) की मैनेजमेंट कमेटी है हालांकि यह सब लोग खुद कहाँ से डॉक्टरेट है यह जांच का विषय है.
यूजीसी की वेबसाइट पर चेक करने पर इस नाम से कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं पायी गई. न ही मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की लिस्ट ने नाम मिला, जब पड़ताल जारी रखी गई तो कई खुलासे सामने आये पैसों के लालच में पंडितों और धर्म से जुड़े लोगो की जेब काटने का पूरा इंतजाम इनके द्वारा किया गया है.
कैसे करते है फर्जीवाड़ा –
सामान्य रूप से ये लोग अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की चाहत वाले लोगो को टारगेट करते है, इनका मुख्य टारगेट धर्म से जुड़े लोग जैसे ज्योतिष, टेरो रीडर, हस्त रेखा, पंडित, वैदिक कर्मकांड, करने वाले लोग है. इसके अलावा कोई सामाजिक कार्यकर्ता या अन्य कोई भी आ जाये ये उसको 25 से 40000 रुपये लेकर डॉक्टर बना देते है. व्हाट्सप्प के ग्रूपों, धार्मिक लोगो के माध्यम से ये नए नए मुर्गे फ़ासते है. ग्राहक लाने वाले को कमीशन भी दिया जाता है. पूर्व निर्धारित तारीख पर होटल या अन्य जगह पर दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आयोजित करवाते है जिसमे बड़े नेताओ, उच्च अधिकारीयों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के हाथों फर्जी “डॉक्टरेट की मानद उपाधी” बंटवा देते है.
केंडिडेट को मीडिया का लालच –
अपने पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री मे इनका दावा होता है की प्रोग्राम की एक्सक्यूल्सिव बाईट, वीडियो फोटो और अन्य तरीकों से व्यापक मीडिया कवरेज होगा। रोचक बात यह है की ऐसे फर्जी डॉक्टरेट पाने वाले अपने सम्मान की बाकायदा अख़बारों में खबर भी प्रकाशित करवाते है.
होटल सयाजी में किया प्रोग्राम –
माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान की माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में 28 मई 2023 को होटल सयाजी में आनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे 50 से अधिक फर्जी डॉक्टरेट डिग्री बांटी गई.
खबर छपने के पूर्व जानकारी लेने हेतु जब संतोष भार्गव और सहयोगियों से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया एवं होटल सयाजी में हुए आनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड सेरेमनी के वीडियो यूट्यूब चैनल से 27-10-23 की दोपहर को ही हटा दिए. (दैनिक सदभावना पाती के पास उक्त वेबसाइट से सम्बंधित सबूत और वीडियो पूर्व से ही सुरक्षित है)
वाईस चांसलर दीप्ती आर. भदौरिया से संपर्क करने पर उनकी यात्रा में होने से पूरी बात नहीं हो पाई जितनी बात हुई उसमे उन्होंने स्वीकार किया की वो माँ भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में वीसी के पद पर है और बोली की यूजीसी से मान्यता लेने का प्रयास संतोष भार्गव जी कर रहे है.
संतोष भार्गव से फ़ोन पर बातचीत में उन्होंने जवाब देने के लिए समय माँगा था समयावधि में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।