मध्यप्रदेश की खास न्यूज़ – MP News in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

MP News hindi-1

लाउडस्पीकर विवाद पर ऋतंभरा ने कहा- खुदा बहरे हैं, भगवान तो चींटी के घुंघरू की आवाज भी सुनते हैं

पूरे देश में छिड़े लाउडस्पीकर विवाद में अब साध्वी ऋतंभरा भी कूद गई हैं। साध्वी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए।
इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसा कुछ कह दिया कि उस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कह दिया कि मुसलमानों के खुदा बहरे हैं। इसी वजह से उन्हें चिल्ला-चिल्लाकर अपनी बात सुनानी पड़ती है।

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में इस समय धर्मस्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर विवाद हुआ है। रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। नया बयान साध्वी ऋतंभरा का आया है।

उन्होंने मंदसौर में कहा कि “हर वह चीज जो प्रकृति के विरुद्ध है, उस पर संवैधानिक रूप से कदम उठाया जाना चाहिए। ध्वनि भी एक तरह का प्रदूषण है। ईश्वर की आराधना व्यक्तिगत विषय है।
हमने तो सुना था कि मुसलमानों के खुदा बहरे हैं, जिन्हें अपनी बात सुनाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाकर बताना पड़ता है। हमारे यहां तो कहा जाता है कि चींटी के पग नूपुर बाजे, सो भी साहिब सुनता है। प्रार्थना के लिए शब्दों की भी जरूरत नहीं होती, वह तो आंतरिक भावनाओं को सुनते हैं।’

MP News hindi-2

 छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य

भोपाल । शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों का संचालन एमपीटॉस्क के द्वारा किया जाएगा l ऐसे छात्र जो आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के द्वारा संचालित छात्रावासों में प्रवेश लेना चाहते है इसके लिए उन्हें प्रोफाइल पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।
सभी छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया हेतु प्रोफाइल पंजीयन की अनिवार्यतः को स्पष्ट करते हुए विभाग द्वारा जानकारी दी गयी है कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी प्रोफाइल पंजीयन कार्य अभी से पूर्ण कर लें ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा ना आने पाएं। छात्रावास में प्रवेश और प्रोफाइल पंजीयन के कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो निराकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के छात्रावास अधीक्षक एवं विभागीय मण्डल संयोजक से संपर्क कर किया जा सकता है।

MP News hindi-3

 

शिल्प प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल ।मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा जिले के माटी शिल्पियों को कौशल विकास हेतु राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
माटीकला बोर्ड द्वारा बताया गया है कि माटीकला बोर्ड की कौशल विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पी, कारीगरों को राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना प्रस्तावित है। संभाग एवं राज्य स्तर का प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण होगा तथा जिला स्तर का प्रशिक्षण गैर आवासीय प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक माटीशिल्पी, कारीगर जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं वह कम से कम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हो वह अपना आवेदन जिलाधिकारी माटीकला बोर्ड, ग्रामोद्योग कक्ष जिला पंचायत में हाथकरघा कार्यालय 30 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते है ।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।