Press "Enter" to skip to content

मध्यप्रदेश वन विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल

 

38 आईएफएस अफसरों के तबादले, 16 जिलों के डीएफओ बदले

भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार ने शुक्रवार (27 सितंबर) को वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं। भोपाल सहित 16 जिलों के डीएफओ बदले गए हैं। वन विभाग के 38 आईएफएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है। भोपाल, खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन के वन मंडल अधिकारी (DFO) बदले गए हैं। भोपाल DFO आलोक पाठक का भी ट्रांसफर किया गया है। पाठक की जगह लोकप्रिय भारती को भोपाल का वन मंडलाधिकारी बनाया है।

जारी आदेश के मुताबिक, आईएफएस प्रशांत कुमार को डीएफओ खरगोन से वन मंडल अधिकारी कार्य योजना इकाई खंडवा भेजा गया है। उज्जैन डीएफओ किरण बिसेन को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई उज्जैन भेजा गया है। बालाघाट दक्षिण डीएफओ मीना कुमारी को वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई शिवपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विशेष कर्तव्यरथ वन विभाग अधिकारी अनुराग कुमार को वल्लभ भवन भोपाल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई रीवा भेजा है। देवेंद्र शेखर को बैतूल से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई सागर की जिम्मेदारी दी गई है। संध्या को डीएफओ सिवनी से वन मंडलाधिकारी कार्य आयोजना इकाई बालाघाट भेजा है।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »