[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते कई महीनों तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। और अब धीरे-धीरे कई संस्थान खुल चुके हैं और कई खुलने वाले हैं क्योंकि शैक्षणिक सत्र 2021 22 शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का संस्थानों में आवाजाही होने लगी है। इंदौर के बेस्ट सलूशन कोचिंग संस्थान में भी विद्यार्थियों का आना जाना शुरू हो गया है और संस्थान द्वारा कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी का भी पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। संचालक सौरभ जैन ने बताया कि आने वाले सत्र के लिए दसवीं के बैच 24 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं और 12वीं के भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे। संचालक सौरभ जैन ने विद्यार्थियों से अपील भी की है की कोविड-19 के चलते संस्थान में आते जाते वक्त मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करें क्योंकि सवाल बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी है।
[/expander_maker]
study music
Wonderful perspective! The points you made are very enlightening. For further information, visit: DISCOVER MORE. Excited to hear your views!