12वीं में कॅरियर बनाओ 12 मत बजाओ – सौरभ जैन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें उठाना कठिन होता है, लेकिन खिसकाना आसान। ऐसी होती है, जिम्मेदारी। बात जब परिणामों की हो, तो हम जिम्मेदारी उठाते हैं। IIT-JEE, NEET, IIM-IPM सुनहरी भविष्य गढ़ने की सीढ़ी है और कठिन परिश्रम से मेडिकल व इंजीनियरिंग के श्रेष्ठ कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर विद्यार्थी खुद व हमें गौरवान्वित करते हैं। आपके बोर्ड परीक्षा परिणाम भविष्य निर्धारण में अड़ंगा न बनें, ये सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यह विचार इंदौर की बेस्ट सॉल्यूशन कोचिंग के संचालक सौरभ जैन ने सद्भावना पार्टी न्यूज़ के साथ साक्षात्कार में व्यक्त किए।
बता दें कि इंदौर में पिछले कई वर्षों से सौरभ जैन द्वारा बेस्ट सलूशन कोचिंग का संचालन किया जा रहा है जिसमें आईआईटी जेईई, नीट, जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते कई महीनों तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। और अब धीरे-धीरे कई संस्थान खुल चुके हैं और कई खुलने वाले हैं क्योंकि शैक्षणिक सत्र 2021 22 शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का संस्थानों में आवाजाही होने लगी है। इंदौर के बेस्ट सलूशन कोचिंग संस्थान में भी विद्यार्थियों का आना जाना शुरू हो गया है और संस्थान द्वारा कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी का भी पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। संचालक सौरभ जैन ने बताया कि आने वाले सत्र के लिए दसवीं के बैच 24 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं और 12वीं के भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे। संचालक सौरभ जैन ने विद्यार्थियों से अपील भी की है की कोविड-19 के चलते संस्थान में आते जाते वक्त मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करें क्योंकि सवाल बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
22 Comments