इंदौर । इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एवं पैरामेडिकल साइंस, मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा ‘नेक्सस 2026’ वार्षिक भारत एवं कल्चर फेस्ट का आयोजन 15 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
इस दस दिवसीय आयोजन में पैरामेडिकल कॉलेज के सभी संकायों के समस्त छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस, फिजिकल एक्टिविटी, लीडरशिप क्वालिटी, टीमवर्क और सांस्कृतिक समझ को विकसित करने वाले विविध आयोजन शामिल रहेंगे।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेशमा खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पतंग उड़ाने के आयोजन से की जाएगी, जो विद्यार्थियों में उत्साह और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश सिंह भदोरिया (Suresh Singh Bhadoria) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ‘नेक्सस 2026’ न केवल सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का मंच बनेगा, बल्कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
मालवांचल विश्वविद्यालय में ‘नेक्सस 2026’ भारत एवं कल्चर फेस्ट का भव्य आयोजन
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

