पाली बिर्सिंहपुर। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल माता बिरासनी मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढों और जलभराव से पूरी तरह बदहाल हो चुका है। सड़क की दुर्दशा से न केवल स्थानीय नागरिक बल्कि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हैं। भक्तों का कहना है कि मंदिर पहुँचने के रास्ते में वार्ड 11 में संजय किराना स्टोर से लाइफ केअर मेडिकल स्टोर तक, सब्जी बाज़ार के सामने बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ के कारण पैदल चलना और वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। कई श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।
बाहर से आए श्रद्धालुओं ने आश्चर्य जताया कि जब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जैसी सुविधा मौजूद है, तो स्थानीय नागरिक इसका उपयोग क्यों नहीं कर रहे। उनका कहना है कि यदि स्थानीय लोग भी एकजुट होकर इस मंच का उपयोग करें तो प्रशासन पर दबाव बढ़ेगा और समस्या का समाधान जल्दी हो सकता है। स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद की उदासीनता के कारण यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जलभराव से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है और दुर्घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती है।
बाहर से आये श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने जीपीएस लोकेशन युक्त गड्ढों की तस्वीरें अधिकारियों को उपलब्ध कराई हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन कब कार्रवाई करता है और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए मंदिर मार्ग को सुरक्षित व सुगम बनाता है।