मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एम.डी. मनीष सिंह ने किया मेट्रो का निरीक्षण 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Metro News। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एम.डी श्री मनीष सिंह आज इन्दौर पहुँचे और उन्होंने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। श्री सिंह सबसे पहले गाँधी नगर के डिपो पहुँचे और यहाँ बन रहे स्टेशन और डिपो का भ्रमण करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। श्री सिंह ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचा कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ दिन रात चलाया जाए, ताकि सितम्बर के माह में ट्रायल रन किया जा सके। निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने बताया कि  मेट्रो के डेढ़ किलोमीटर ट्रायल रन के लिए लगातार काम चल रहा है। कार्य तय समय पर पूरा करने की कोशिश है। शीघ्र बड़ोदरा से कोच इन्दौर पहुंच जाएंगे। श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन्दौर- भोपाल मेट्रो का सितंबर में ट्रायल रन करवाने तैयारी है।
करीब छह किलोमीटर के हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। स्टेशन के जिन तीन स्टेशनों से होकर मेट्रो को गुजरना है, उसका अभी साठ फीसदी काम पूरा हो गया है। मेट्रो की बोगियां पटरियों तक ले जाने में एक हफ्ता लगेगा।
श्री सिंह ने निर्देश दिये 24 घंटे शिफ्ट चला कर काम पूरा करवाएं। भोपाल के पहले इन्दौर का ट्रायल रन होना है। करीब 2000 कर्मचारियों को अभी तीन शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है। शुरू में इन्दौर में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी।
श्री मनीष सिंह ने बताया कि ट्रायल रन के लिये कोच शीघ्र इन्दौर पहुंचेंगे। ट्रायल रन गांधी नगर से लेकर रेडिसन तक होगा। निरीक्षण के बाद श्री सिंह ने कहा कि ट्रायल रन के लिये जो कार्य है वह ठीक ढंग से चल रहे है। उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिये एक ही लाइन की आवश्यकता है। प्लेटफार्म का काम भी चल रहा है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।