Press "Enter" to skip to content

इंदौर एयरपोर्ट पर मीट एंड ग्रीट सुविधा हो रही शुरू, कुछ शुल्क चुकाकर मिलेगा वीआईपी जैसा सत्कार

 

Indore News in Hindi। इंदौर एयरपोर्ट पर बहुत जल्द मीट एंड ग्रीट सुविधा शुरू हो रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने वालों का होगा एयरपोर्ट पर वीआईपी जैसा सत्कार । कुछ पैसे चुकाकर पर्सनल अटेंडर यात्री ले सकते हैं, जो चेक-इन, बोर्डिंग, टैक्सी बुक करने से लेकर सामान उठाने में आपकी मदद करेगा। देश के कई बड़े एयरपोर्ट पर यह सुविधा उपलब्ध है। नए साल से यह सुविधा एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने वालों को 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का शुल्क चुकाना होगा। अकेले सफर कर रहे बुजुर्ग, नाबालिगों को इससे फायदा होगा, क्योंकि अटेंडर एयरपोर्ट की हर गतिविधियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे और उनकी मदद से काम आसान हो जाएंगे।

कई बार बुजुर्ग अकेले हवाई सफर करते हैं और उनके बच्चों को विमान से कैब बुक करने और सामान उठाने में आने वाली परेशानी को लेकर अक्सर चिंता रहती है। इस सुविधा के तहत वे अटेंडर बुक कर बुजुर्गों को उनका नंबर देकर निश्चिंत हो सकते हैं।

इस सुविधा के तहत कन्वेयर बेल्ट से सामान सहित टर्मिनल तक छोड़ने के 300 रुपये चुकाना होंगे। इसके अलावा एंट्री गेट से बोर्डिंग गेट तक सामान सहित छोड़ने के लिए 300 रुपये शुल्क रहेगा। ट्रांसपोर्ट और होटल बुकिंग में मदद और सलाह देने के 100 रुपये लगेंगे। इस सुविधा का लाभ लेने वालों के लिए कंपनी अलग से विशेष ट्रॉली भी उपलब्ध कराएगी।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »