तकरीबन 32 करोड़ रुपए की लागत से 1 वर्ष में 60 फीट चौड़ा व स्मार्ट बनेगा इंदौर का एमजी रोड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News. स्मार्ट सिटी योजना के तहत तकरीबन 32 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 1 वर्ष में 60 फीट एमजी रोड चौड़ा तथा स्मार्ट बनने जा रहा है। इसके लिए कुछ कामों के लिए टेंडर भी पहले चरण में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही काम शुरू होने की भी संभावना है। हालांकि लॉकडाउन के चलते थोड़ी देरी जरूर हुई है लेकिन इसे व्यवस्थित बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम होने जा रहा है।

बताया जाता है कि सबसे महत्वपूर्ण बड़ा गणपति चौराहा से उक्त योजना की शुरुआत होगी जो कृष्णपुरा पुल के साथ साथ ही आगे एमजी रोड को पूरी तरह से आदर्श सड़क के रूप में विकसित करने की तैयारी कर ली गई है। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा अभी कुछ काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि इसमें प्रोजेक्ट के लिए बाधाएं महत्वपूर्ण  है जिसमें खासकर गोराकुंड से लेकर खजूरी बाजार तोड़ने की कार्रवाई अभी होना थी परंतु किसी कारणवश रोक दी गई है। अब अगले महीने के अंत में निर्णय होगा कि इसे कब तोड़ना है ?

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

 वैसे एमजी रोड को बेहतर बनाने की तैयारी पहले की गई और उसी अनुसार चिन्हित बाधाओं को दूर करने के साथ ही आकर्षित लैंप के साथ-साथ फुटपाथ व खूबसूरत डिवाइडर बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यह संभावना प्रबल हो रही है कि जल्द ही एमजी रोड बेहद खूबसूरत बनाने की तैयारी की जा रही है |

सभी विद्युत व्यवस्था होगी अंडर ग्राउंड
प्रत्येक फुटपाथ और डिवाइडर को बनाएंगे आकर्षकइनका कहना है : स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से एमजी रोड को स्मार्ट बनाने की तैयारी है जिसके लिए कुछ काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। अब तोडफोड होने के बाद ही काम किया जा सकता है।संदीप सोनी, अपर आयुक्त एवं प्रभारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट नगर निगम इंदौर |

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।