एमआईसी  बैठक : सरकारी स्कूलों को बनाएंगे मॉडल स्कूल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वायु गुणवत्ता में सुधार, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, बकाया संपत्ति कर, अन्य करों की वसूली सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ई लायब्रेरी का निर्माण करने के साथ ही नागरिकों को बेहतर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता


इंदौर नगर निगम महापौर परिषद में विभागों का बंटवारा होने बाद बैठक आयोजित की गई। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही कई निर्णयों पर सहमति बनी। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में स्थित शासकीय स्कुलो में से विधानसभावार 6 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा, जहां पर प्राइवेट स्कूल जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।

बैठक में महापौर भार्गव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पहले तीन माह में जिन कार्यों का हमने लक्ष्य रखा है, उसे सभी मिलकर पूरा करेंगे। साथ ही सभी एमआईसी सदस्य को इंदौर की वायु गुणवत्ता में सुधार व यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने की दिशा में भी काम करना चाहिए। निगम की आय बढ़ाने पर कार्य करने तथा सरकारी विभागों पर बकाया संपत्तिकर व अन्य करों की वसूली करने के संबंध में भी योजना बनाई जाएं।

बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड में ई लायब्रेरी का निर्माण करने के साथ ही नागरिकों को बेहतर मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल होगा। निगम के कर्मचारियों के कार्य के साथ ही उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, वर्ष में दो बार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन स्वच्छ रहा है और छठी बार भी इंदौर स्वच्छता का सिक्स लगाने के लिए तैयार है। पूरा देश इंदौर की ओर देख रहा है, हम सभी का दायित्व है कि इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने के लिए कार्य करें। शहर में लगाई जा रही एलईडी लाइट व हायमास्ट को समय सीमा में लगाने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त एलईडी लगवाने पर भी आप कार्य करें।

बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा, जीतेन्द्र यादव व अन्य उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।