मिशन महापौर : कांग्रेस ने संजय शुक्ला को बनाया उम्मीदवार, उधर बीजेपी दावेदारों की लंबी फेहरिस्त में उलझी, चल रही जमकर खींचतान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा - इंदौर में भाजपा का महापौर प्रत्याशी शहर के सपनों को साकार करने वाला होगा

इंदौर। नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा में जमकर खींचतान चल रही है। कांग्रेस एक कदम आगे निकलते हुए पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है तो भाजपा में अभी तक मंथन ही चल रहा है।

गाइडलाइन के फेर में दावेदार उलझे हुए हैं और सीएम के सपनों का शहर इंदौर अब तक इंतजार कर रहा है कि भाजपा किसे उम्मीदवार बनाएगी।

दरअसल, नगरीय निकाय चुनावों के चलते भाजपा ने कहीं भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इंदौर का नाम सबकी जुबां पर है क्योंकि यहां कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है और शुक्ला प्रचार करना भी शुरू कर चुके हैं।

उनका नाम तय होते ही वे मिशन महापौर पर निकल चुके हैं और जनसमर्थन भी मिल रहा है जबकि भाजपा अभी तक तय नहीं कर पा रही है कि किसे उम्मीदवार बनाएं। दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है और भाजपा इन्हीं में उलझी हुई है।

इधर प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा में बैठकें भी चल रही है। बुधवार को मप्र के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए।

भाजपा कार्यालय पर यह बैठक हुई जिसमें मंत्री मिश्रा ने कहा कि इंदौर में भाजपा का महापौर प्रत्याशी शहर के सपनों को साकार करने वाला होगा।

बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं अन्य मुख्य विषयों के साथ ही पूर्व में किए गए आयोजन एवं कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों एवं आयोजनों की योजना एवं रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक में भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि मिश्रा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक केवल चुनावी रणनीति तय करने के लिए थी।

उम्मीदवारों या प्रत्याशियों के बारे में इस बैठक में कोई चर्चा नहीं की गई, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में उम्मीदवारी को लेकर भी मंथन किया गया है।

इंदौर मुख्यमंत्री के सपनों का शहर है। यहां की नगर निगम पर कब्जा जमाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि अब तक तो आसानी से भाजपा का महापौर बनता आया है लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी उलझी हुई है।

ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला का टिकट फाइनल कर दिया है। शुक्ला के सामने भाजपा को ऐसा ही उम्मीदवार उतारना पड़ेगा जो उन्हें टक्कर दे सके।

कहा तो यह भी जा रहा है कि भाजपा में जो भी उम्मीदवार होगा उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद अहम रहेगी। उनके सपनों के शहर में उनकी पसंद का ही महापौर वे देखना चाहते हैं।

पिछली बार भी विधायक मालिनी गौड़ का टिकट उनकी पसंद से ही दिया गया था। वे शहर के विकास की बागडौर किसी ऐसे नेता के हाथ में नहीं देना चाहेंगे, जिससे काम कराना कठिन हो जाए। ऐसे में अब नाम की तलाश हो रही है कि किस पर दांव खेला जाए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।