इस्कॉन की रथयात्रा का न्योता देने के लिए मेघदूत उपवन से सुबह निकली प्रभातफेरी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भक्तों ने सुसज्जित रथ को अपने हाथों से खींचा, हरे रामा-हरे कृष्णा संकीर्तन पर झूमे-नाचे श्रद्धालु
इन्दौर। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की जगन्नाथ रथयात्रा का न्योता घर-घर देने के लिए आज सुबह मेघदूत उपवन से स्कीम 54, 74 एवं 78 के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभातफेरी निकाली गई। इस्कॉन इन्दौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने प्रभातफेरी में शामिल रथ को अपने हाथों से खींचकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया।
रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि प्रभातफेरी में प्रभुपाद के विग्रह को पुष्पों से सुसज्जित रथ पर विराजित कर भक्तों ने अपने हाथों से रथ को खींचा। इस दौरान इस्कॉन गुरुकुल के विद्यार्थियों ने नाचते-गाते हुए हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन पर ऐसा समा बांधा कि हर कोई नाच उठा। प्रभातफेरी में विजय नगर अग्रवाल महासंघ, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति, छत्रीबाग जनसेवा समिति, श्रद्धा सुमन सेवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल थे, जिन्होंने प्रभातफेरी मार्ग के घरों में शुक्रवार 1 जुलाई को शिवधाम परदेशीपुरा से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण घर-घऱ पहुंचाया।
स्कीम 54 एवं 74 के रहवासी संघों के पदाधिकारियों ने इस्कॉन के भक्तों का स्वागत कर रथयात्रा में शामिल होने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर किशोर गोयल, शैलेन्द्र मित्तल, वासुदेव चावला, के.के. गोयल, गोविंद मंगल, संजय मंगल, नीरज गोयल, रमेश मोटवानी, अनंत सोनवने, सुरेन्द्रसिंह तोमर सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे। मंगलवार 28 जून को शाम 5 बजे शिवधाम मंदिर परदेशीपुरा से पाटनीपुरा तक मनुहार यात्रा निकालकर भक्तों को रथयात्रा का न्योता दिया जाएगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।