3 बच्चों को साथ लेकर बॉयफ्रेंड संग भागी माँ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

अपनी उम्र से 10 साल छोटे युवक से फेसबुक पर हुआ प्यार, पति को छोड़ बच्चों संग हुई फरार, इंदौर रेलवे पुलिस ने महिला को ट्रेस कर परिवार को सौंपा

रतलाम. जिले की तीन बच्चों की मां को 10 साल छोटे फेसबुक फ्रेंड से प्यार हो गया. दो दिन पहले वह पति को छोड़ तीन बच्चों के साथ घर से फरार हो गई. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. इस बीच शनिवार को इंदौर रेलवे पुलिस ने महिला को गुजरात से पकड़ लिया और परिवार को सौंप दिया. परिवार की समझाइश के बाद महिला पति के संग घर पहुंची. महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले रतलाम की रहने वाली एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. महिला के साथ उसका 11 साल, 9 साल का बेटा और 5 साल की बेटी भी थी. महिला बहन से मिलने की बात कह कर घर से इंदौर की ओर रवाना हुई थी. इधर, महिला के पति ने इंदौर में रहने वाली साली को फोन लगाकर बात की तो पता चला कि पत्नी वहां पहुंची ही नहीं है. इसके बाद पति ने रतलाम रेलवे पुलिस के पास महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

रेलवे पुलिस के पास मामला पहुंचते ही सनसनी फैल गई. क्योंकि, महिला के साथ तीन नाबालिग बच्चे भी थे. परिजनों और पुलिस को उनके साथ अनहोनी होने की आशंका थी. मुद्दे को गंभीर मानकर रतलाम रेलवे पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और आसपास के इलाको में छानबीन के लिए सभी का हुलिया जारी किया. दूसरी ओर, रतलाम पुलिस से मिली जानकारी के बाद इंदौर रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू की और प्लेटफॉर्म पर लगे विभिन्न कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया.

पति पर प्रताड़ना का आरोप

सीसीटीवी तलाशते ही महिला के पति ने उसे पहचान लिया, लेकिन इस दौरान वह एक अनजान शख्स के साथ जाती नजर आई. प्लेटफॉर्म पर उसके साथ उसके तीन बच्चे भी थे. पुलिस ने जब महिला के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह गुजरात में मिली. तभी रेलवे पुलिस का एक दल गुजरात पहुंचा और सूरत की एक टाउनशिप से महिला को बच्चों सहित बरामद कर लिया. पुलिस महिला और बच्चों को गुजरात से इंदौर लेकर पहुंची और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया. यहां महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. बहरहाल काफी देर तक परिवार की समझाइश के बाद महिला पति के साथ घर के लिए रवाना हो गई.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।