"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
SHARE
सांसद एवं निगम आयुक्त ने किया भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर तक बनाए जाने वाले सीमेंट कांक्रीट रोड का किया निरीक्षण
Indore News. सांसद श्री शंकर लालवानी तथा नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने आज भंवरकुआं चौराहा से तेजाजी नगर चौराहा बायपास तक बनने वाली रोड के संबंध में निरीक्षण किया। रेसीडेंसी कोठी पर योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की गई। साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों भी चर्चा की गई। भंवरकुआं चौराहा से तेजाजी नगर चौराहा तक के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों का सकारात्मक रुख रहा एवं रहवासियों द्वारा रोड बनने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की गयी। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री जीतू जीराती एवं आयडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे।
सांसद श्री लालवानी ने बताया कि शहर का यह महत्वपूर्ण रोड है जिस पर यातायात का काफी दबाव रहता है। रोड की चौडाई कम होने से लोगो को काफी कठिनाई रहती है। उक्त रोड पर खंडवा, महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों का भी काफी दबाव रहता है। इस क्षेत्र में कई कालोनियों का विकास हुआ है। जिससे रोड पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। रोड सकरा होने के कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इस सब को दृष्टिगत रखते हुए यहाँ सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने का निर्णय लिया गया। यह 6.5 कि.मी. की लंबाई एवं 104 फीट चौड़ी रोड होगी। रोड के साथ ही स्ट्रॉम वाटर लाईन ड्रेनेज लाईन एवं फुटपाथ भी योजना में सम्मिलित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस रोड की मुख्य विशेषता यह रहेगी कि इस रोड का मिडियन लगभग 3 मीटर चौडा होगा जिससे कि भविष्य में इस रोड पर मेट्रो परियोजना एवं एलिवेटेड ब्रिज निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहे। इसके साथ ही रोड पर स्मार्ट पोल पर डेकोरेटिव लाइट लगाई जायेगी। योजना तैयार कर रोड निर्माण के लिए अग्रिम कार्यवाही शीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।