1. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र बोर्ड पैटर्न पर बनाए जाने को लेकर एक दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर सीबीएसई ने खंडन और स्पष्टीकरण जारी किया है। सीबीएसई ने कहा कि ऐसी किसी भी जानकारी पर विश्वास नहीं करें, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है और बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
2. मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीरवार 9 सितंबर 2021 को सरकार के फैसले जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 15 सितंबर 2021 से सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय विश्वविद्यालय खुलने जा रहे हैं। विश्वविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति में व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।
3. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2021 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर कर सकता है। इसके बाद उम्मीदवार अपना जेईई मेन 2021 रिजल्ट अपना स्कोर कैटेगरी रैंक और ओवरऑल रैंक की जानकारी ले पाएंगे।
4. एनटीए) ने नीट 2021 एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए एक अंडरटेकिंग और परीक्षा के लिए निर्देश भी जारी किये हैं जिनका प्रिंट-आउट उम्मीदवार नीट एडमिट कार्ड 2021 के साथ ही करना होगा।
5. शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को देशभर के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी है जिसमे आईआईएम इंदौर देश में छठे स्थान पर आइआइटी इंदौर को 13वां स्थान मिला है|
6. सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद इंदौर जिले के 3084 स्कूलों में से सिर्फ 60 और प्रदेश के 51 हजार 283 स्कूलों में से सिर्फ 1307 ने ही अभिभावकों से वसूली गई फीस की जानकारी शासन को दी है।