ज़रूरतमंदों के लिए एमपी सरकार ने शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, सिर्फ 10 रुपए में भरपेट मिलेगा खाना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश में सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते में भरपेट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरुआत की है. दरअसल शहरी क्षेत्रों में रोजाना काम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से कई गरीब परिवार के श्रमिक आते है जिन्हें अच्छे और सस्ते खाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.

इन लोगों को अच्छा भोजन देने के लिए ये योजना शुरू हुई है. इस योजना में प्रदेश के 52 ज़िला मुख्यालयों एवं 6 धार्मिक नगरी- मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में 100 रसोई केंद्रों का संचालन आरंभ किया गया है. इस योजना के तहत श्रमिक और मजदूरों को सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा जिसमें दाल,चावल,सब्जी, दो रोटी, आचार या चटनी जी जाएगी.

इस योजना की शुरुआत सबसे पहले साल 2017 में की गई थी. लेकिन कब योजना को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. वहीं जह देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा तो इस योजना के साथ लोग ज्याजा से ज्यादा जुड़ने लगे.

बता दें कि राज्य में इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन फॉर्म को नहीं भरना पड़ेगा और ना ही इसके लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत है. इस योजना के तहत आपको सिर्फ जिस लोकेशन पर इस योजना का लाभ देने के लिए केंद्र बना हो, वहां पर अपना आधार कार्ड ले कर जाना होगा और काउंटर पर उसे दिखा आप भोजन कर सकते हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।