वित्त वर्ष 2021-22 में मप्र मानव अधिकार आयोग को मिली 8821 शिकायतें, 6804 शिकायतें निराकृत कर दी गई
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को वित्त वर्ष 2021-22 (एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक) में विभिन्न श्रेणी/प्रकार की कुल 8821 शिकायतें प्राप्त हुईं।
इसी अवधि के दौरान आयोग द्वारा कुल 6804 शिकायतों/मामलों का अंतिम निराकरण कर इन्हें नस्तीबद्ध (फाईल्ड) कर दिया गया है।
शेष कुल 2017 शिकायतों/मामलों की सुनवाई निरंतर जारी है और ये सभी मामले निराकरण की अंतिम प्रक्रिया में प्रचलित हैं।

