MP News – मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जल्द होगी 6 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नियुक्ति पर लगाई मुहर

मध्य प्रदेश में 6 नए न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दी है। एडवोकेट पैनल से मनिंदर सिंह भट्टी, डीडी बंसल, मिलिंद रमेश फड़के के जज बनाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
इसके साथ ही जज अमरनाथ केशरवानी, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, दिनेश कुमार पालीवाल भी एमपी हाईकोर्ट के जज बनाए जाने के लिए चयनित किए गए हैं।

एससी कॉलेजियम ने एमपी हाईकोर्ट में 3 अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में और कई न्यायिक अधिकारियों के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

कॉलेजियम में सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस यू यू ललित और ए एम खानविलकर भी शामिल थे।

उन्होंने 14 दिसंबर, 2021 और 29 जनवरी, 2022 को विचार-विमर्श किया, जिसके बाद आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उड़ीसा उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए 17 नामों की सिफारिश की गई।

कॉलेजियम द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए छह नामों के उन्नयन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

वहीं, बयान में कहा गया है कि तीन अधिवक्ताओं- मनिंदर सिंह भट्टी, द्वारका धीश बंसल और मिलिंद रमेश फड़के, और तीन न्यायिक अधिकारियों, अमर नाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार पालीवाल के नामों की मध्य प्रदेश एचसी में जजशिप के लिए सिफारिश की गई है।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की गयी है। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद शीघ्र ही जजों की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से वर्तमान में 29 जज कार्यरत हैं।
बता दें की दिनेश कुमार पालीवाल इंदौर में जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश और मिलिंद रमेश फड़के इंदौर हाई कोर्ट एडवोकेट पर कार्यरत है |
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।