MP News – बीजेपी के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की फिसली जुबान, पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल|  कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए अब दो साल होने वाले है लेकिन प्रदेश  के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कांग्रेस प्रेम अब भी नहीं छूट रहा।

कांग्रेस के प्रति उनका मोह गाहे-बगाहे सामने आ ही जाता है। गुरुवार को जबलपुर में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला जब उन्होंने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर दिया।

राजपूत जबलपुर के पाटन विधानसभा में तहसील कार्यालय के नए भवन का भूमि पूजन करने पहुंचे थे। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी इसमें मौजूद थे।

इसी दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए राजपूत ने कहा कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, उनमें पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इससे पहले सितंबर, 2020 में भी राजपूत की जुबान फिसली (Govind Rajput Slip of Tongue) थी। तब वे अपनी विधानसभा क्षेत्र सुरखी में रामशिला यात्रा के समापन पर पहुंचे थे।

इस दौरान राजपूत ने कहा था कि पूरे देश में राम नाम की गूंज है। ऐसे में बीजेपी को नकली राम नाम का, भगवा झंडे का धारण करना पड़ रहा है।’

हालांकि, उन्होंने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए पार्टी का नाम सही कर लिया था।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक राजपूत उनके साथ ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए थे, लेकिन उनका कांग्रेस मोह अब भी कम नहीं हो रहा

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।