MP News – सीएम की आज अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक, कोरोना से बढ़ती चिंता के चलते हो सकते हैं बड़े फैसले

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज ने दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई है। सभी जिले के अधिकारियों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में सभी जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, DIG सहित संबंधित विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। वही बैठक में बच्चों के वैक्सीनेशन सहित मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे केसों पर चर्चा की जाएगी।

वही संभावना है कि इस बैठक में सीएम शिवराज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। मंत्रालय में आयोजित होने वाली बैठक में रोजगार मेले की तैयारी सहित हेल्दी कंपटीशन पर भी चर्चा होगी। इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद इंदौर को लेकर प्लान भी तैयार किया जा सकता है।

बता दे इंदौर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फुली वैक्सीनेट कर दिया गया है। यहां की आबादी को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। इंदौर में 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 55 नए मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 28 दिसंबर को 32 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।

जबकि 27 दिसंबर को 27 कोरोना संक्रमित मरीज जिले में रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं राजधानी भोपाल में भी 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू सहित कुछ आवश्यक प्रतिबंध लगाए गए हैं। 3 जनवरी से मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी की समीक्षा की जाएगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।