MP News – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा के बजट शेसन में करेंगे सरकार का घेराव

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल –  पुरानी पेंशन बहाली संग़ठन NMOPS के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक गांधी भवन में आयोजित की गई जिसमें  पूरे प्रदेश के जिम्मेदार साथी उपस्थित थे तय किया गया  आचार संहिता खत्म होने के बाद विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश के 7 लाख पेंशन विहीन कर्मचारियों के लिए विधानसभा घेराव का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा , इसकी तैयारी आज से ही शुरू करेंगे सबसे पहले ग्वालियर चंबल बुंदेलखंड में इसकी तैयारी शुरू करँगे भोपाल और महाकौशल में 3 कार्यक्रम पहले कर चुके हैं इसके वाद मालवा विन्ध्य सहित अन्य संभागों में ततपश्चात राजधानी भोपाल में बड़ा आंदोलन करने  लिए संग़ठन ने यह तय किया है कि सभी समान विचारधारा वाले संग़ठन से चर्चा कर संयुक्त आंदोलन करेंगे जिसका प्रभाव सरकार पर पड़े  आंदोलन को और विशाल रूप देने के लिए शिक्षको के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी संघो को जोड़कर  तालमेल कर एक बड़ा आंदोलन का मूर्तिरूप दिया जाएगा

आज के कार्यक्रम में  प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया प्रदेश संयोजक बाबूलाल मालवीय, मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया संग़ठन मंत्री मनमोहन जाटव, आई टी सेल से रामसुरेश कुशवाहा,  मुकेश बघेल , निजीकरण विरोधी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एड सुनील गोपाल, मप्र नर्सिंग एसोसिएशन की भोपाल जिला अध्यक्ष कंचना खातरकर प्राध्यापक संघ से शोभा राम मेहरा सतना  , सिहोर जिलाध्यक्ष सवाई सिंग परिहार, रायसेन जिला अध्यक्ष प्रदीप राय , बालाघाट से बी के पटेल  टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष खरे जी ग्वालियर जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह घुरैया हरदा से रामकृष्ण गोस्वामी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की तैयारी भोपाल संभागीय अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव ने की l

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।