MP News – सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है – उमा भारती 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बयान के मायने कांग्रेस का समर्थन, क्या है सियासी चाल ?

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उमा भारती का कहना है कि सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है।
वही उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने का भी दावा किया है।उमा के इन बयानों ने एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी के संकेत दिए हैं।इधर, कांग्रेस ने भी मौके का फायदा उठाकर मुद्दे को लपक लिया है और उमा भारती के समर्थन में उतर आई है।

आज छतरपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का दर्द छलक पड़ा। उमा ने कहा कि सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है। मेरे साथ यह सुखद संयोग होता रहा है।

वही केन-बेतवा परियोजना (Ken-Betwa Project)का जिक्र करते हुए कहा कि योजनाएं लाती मैं हूं और कोई मेरा नाम नहीं लेता। जब ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की आधारशिला रखी गई थी, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मैं भाजपा से बाहर थी, तभी भी ना तो कांग्रेस ने और ना ही भाजपा ने उनका नाम लिया।

अब अगर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत मंच पर जगह भी नहीं मिलेगी, क्योंकि वह न तो सांसद हैं और न ही विधायक हैं।

उमा ने अपना दर्द छुपाते हुए कहा कि इस वजह से पहले ही मैं कह रही हूं कि प्रोजेक्ट लागू हो गया, मैं इसमें ही खुश हूं। लेकिन उन्होनें यह भी दावा किया कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, हालांकि कौन से क्षेत्र से लड़ेंगी के जवाब को टाल दिया और कहा कि मैंने कहा था कि मैं 2019 का चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं आगे कोई चुनाव नहीं लडूंगी।

उमा के इस बयान ने साफ कर दिया है कि वे आगे भी राजनीति में बनी रहेंगी और उनका वनवास खत्म हो गया है। उमा के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। इधर, उमा के बयान ने बीजेपी में हलचल मचा दी है।

कांग्रेस का समर्थन

उमा भारती के इस बयान को कांग्रेस ने लपका लिया है और बीजेपी पर हमले बोल रही है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि एक योग्य, जुझारू, दमदार नेता उमा भारती जी का सामयिक दर्द स्वाभाविक, पहले षड्यंत्रपूर्वक CM पद से हटवाया,केंद्रीय राजनीति में भेजा, लोकसभा का टिकट भी काटा, अब मप्र में भी पैर जमाने नहीं दे रहे हैं!इतने भयभीत क्यों? फसल बोए कौन काटे कौन??

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।