MP News – मुख्यमंत्री की कलेक्टर-कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ अहम् बैठक 8 नवंबर को, बड़े फैसलों की संभावना

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन ने आदेश जारी कर दिया है। यह बैठक 8 नवंबर को 11 बजे रखी गई है, इसमें सभी जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

 मप्र उपचुनाव के परिणाम और दिवाली के बाद एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़ी बैठक करने जा रहे है।सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में 8 नवंबर 2021 को कलेक्टर कमिश्नर की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर्स कमिश्नर्स एवं पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक जुड़ेंगे, जिनसे सीएम कामकाज का फीडबैक लेंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे।
इस बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के 66वां स्थापना दिवस के अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन (General Administration Department, MP Government) ने आदेश जारी कर दिया है। यह बैठक 8 नवंबर को 11 बजे रखी गई है, इसमें सभी जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।सभी कलेक्टर कमिश्रर्स को तैयारी के साथ आने को कहा है और पिछली बैठक से अब तक के हुए कार्यों को फीडबैक के रूप में सीएमओ ऑफिस भेजने को कहा है। 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद बुलाई गई इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस बैठक में कोरोना-वैक्सीनेशन, शासकीय योजनाओं, किसानों, पंचायत चुनाव के साथ कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की जा सकती है।  माना जा रहा है कि पिछली बैठकों की तरह इस बैठक में भी लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।बैठक के पहले सभी अधिकारियों से अबतक के कामों की जानकारी मांगी गई है।

चुंकी सितंबर में हुई बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा। कुछ जगह अभी जनदर्शन में मैंने खामियां देखी हैं।पीएम आवास योजना में मुझे पता चला कि अधिकारियों ने लोगों से पैसे ले लिए। मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं। अभी निलंबित कर जांच बैठा दी है। अब जनभागीदारी से चलेगी सरकार।आप नोट कर लीजिए- पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। आप सब पर्सनली देखें।1 से 15 नवम्बर को रेवेन्यू को लेकर राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण का कार्यक्रम हम करेंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।