\
Contents
MP News – 1
नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाले प्यारे मियां को आखिरी सांस तक जेल

मैनेजर को भी उम्रकैद, प्यारे मियां इन दिनों जबलपुर जेल में बंद है
भोपाल । भोपाल में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म मामले में प्यारे मियां आखिरी सांस तक जेल में रहेंगे। कोर्ट ने अलग-अलग मामलों में प्यारे मियां को 4 उम्रकैद सुनाई है। मैनेजर ओवेस को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। दूसरी आरोपी स्वीटी विश्वकर्मा को भी 20 साल और डॉक्टर हेमंत मित्तल को भी 5 साल की सजा सुनाई है। सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सोमवार को जिला अदालत की अपर सत्र न्यायाधीश सविता वर्मा ने सुनाया। 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां उर्फ अब्बा फिलहाल जबलपुर जेल में बंद है। इस मामले में वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सुनवाई में शामिल हुए।
MP News – 2
रिपब्लिक-डे कैंप से लौटे एनसीसी कैडेट्स का हुआ सम्मान

भोपाल । नई दिल्ली में रिपब्लिक डे कैंप 2022 में भोपाल ग्रुप का नाम रोशन कर लौटे, कैडेट्स का एनसीसी मुख्यालय में सम्मान किया गया। एवीएसएम, पीवीएसएम, वायएसएम (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नायडू ने सभी 16 कैडेट्स को मेडल और पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया। उन्होंने डीजी एनसीसी प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित 3 कैडेट्स को भी प्रोत्साहित किया।
लेफ्टिनेंट जनरल नायडू ने एनसीसी कैडेट के रूप मे अपने अनुभव कैडेट्स के साथ साझा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन के गठन को एक बड़ा ही महत्व पूर्ण कदम बताया। लेफ्टिनेंट जनरल नायडू एनसीसी के नेवल विंग के भूतपूर्व कैडेट रहे है। डीजी एनसीसी के तरफ से ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप भोपाल ब्रिगेडियर संजोए घोष ने लेफ्टिनेंट जनरल नायडू को एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन सदस्यता का पत्र दिया। ब्रिगेडियर संजोए घोष ने भी अधिक से अधिक एनसीसी के पूर्व कैडेट्स को एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन से जुड़ने के लिया आमंत्रित किया।
MP News – 3
राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्य रेखांकित- मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के मंत्र के अनुरूप कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए जो कुछ किया गया है, वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विधानसभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए है। राज्यपाल ने इन गतिविधियों को अपने अभिभाषण में रेखांकित किया है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की कठिन तथा विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश में वित्तीय खर्च में कमी नहीं आने दी गई। अधोसंरचना विकास के लिए तुलनात्मक रूप से अधिक राशि खर्च की गई है। समाज के अलग-अलग वर्गों, विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। देश में पहली बार फसल बीमा योजना के 7 हजार 618 करोड़ रुपए किसानों के खातों में डाले गये हैं। साथ ही आरबीसी 6-4 में 3 हजार करोड़ रुपए पूर्व में किसानों को उपलब्ध कराए गए थे। फसलों के नुकसान के लिए साढ़े 10 करोड़ से अधिक की राशि 49 लाख किसान परिवारों को उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण-योजना में भी सहायता उपलब्ध कराई गई है।

