MP News: शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी कार्यपालन एसके अग्रवाल यंत्री पर को हटाया

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई के बाद अब शिवपुरी में प्रभारी कार्यपालन यंत्री पर गाज गिरी है। मनीखेड़ा डेम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई मौसम विभाग की चेतावनी देने के बाद भी देरी से डेम खोलने की शिकायत पर की गई है। इससे पहले ग्वालियर चंबल संभाग में आई बाढ़ में लापरवाही बरतने पर श्योपुर कलेक्टर-एसपी समेत कई अधिकारियों का तबादला किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के मड़ीखेड़ा डैम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल को सोमवार को जल संसाधन विभाग द्वारा हटा दिया गया है। उनकी जगह राजघाट नहर परियोजना के सहायक यंत्री मनोहर वोराटी को प्रभारी कार्यपालन यंत्री मड़ीखेड़ा डेम की जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्रवाई मड़ीखेड़ा डेम के गेट देरी से खोलने की शिकायत पर की गई है, जबकी मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी ।
यही कारण रहा कि अचानक डेम के 10 गेट खुलने से सिंध समेत कई नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया और हालात बाढ़ से बन गए। अगर समय रहते इसे गंभीरता से लिया होता तो शायद ऐसे हालात ना बनते। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मडिखेडा डैम के गेट अचानक खोले जाने को बाढ़ का कारण बताया था।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।