MP News. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 की निर्वाचन संबंधी सभी कार्यवाहियां निरस्त हो गई है। इस तारतम्य में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि निर्वाचन के संबंध में लागू आदर्श आचरण संहिता स्वमेव निरस्त हो गई है। इसी तरह धारा-144 के अंतर्गत निर्वाचन के संबंध में लगाये गये प्रतिबंध भी स्वयं निरस्त हो गये है। इस संबंध में लाइसेंस धारियों से जमा कराये गये शस्त्र भी उन्हें वापस करने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये है।
MP News – आदर्श आचरण संहिता स्वमेव निरस्त

"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।