MP News – नरोत्तम मिश्रा पहले डबरा में बतौर बस कंडक्टर लोगों से 20 रुपए वसूलता था अब कलेक्टर-SP से वसूली करता है – दिग्विजय सिंह 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Mp News. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने के बयान पर बुधवार को पूर्व CM दिग्विजय सिंह कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रामधुन गाकर उनके (शर्मा) घर के पास प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रामधुन गाने पर कहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ फतवा ना जारी कर दें.

दरअसल, इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने इसका पलटवार करते हुए उन्होंने हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘नरोत्तम मिश्रा डबरा में बस स्टैंड पर कंडक्टरों से 20 रुपए वसूल करते थे. फिलहाल अब वह कलेक्टर और एसपी से वसूली कर रहे हैं. मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. उन्हें डबरा में बस स्टैंड पर काम करना चाहिए.

मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता हूं- दिग्विजय सिंह

MLA शर्मा ने मीडिया को दी थी सफाई

इस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी 20 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन के बारे में की थी जिसे कलखेड़ा गांव के एक सरपंच ने बेच दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय इस सरपंच को बचा रहे हैं. फिलहाल दिग्विजय के ट्वीट के बाद शर्मा ने अपने घर को पूरी तरह से राम के रंग में रंग दिया और वहां बीते मंगलवार से ही राम धुन बजने लगी और रामचरित मानस गाए जाने लगा. दिग्विजय एवं अन्य प्रदर्शनकारियों के लिए हलवा और पूड़ी के साथ उनके स्वागत की पूरी तैयारी के साथ व्यवस्था की गई.

हालांकि दिग्विजय के अपने घर पर नहीं पहुंचने पर शर्मा ने कहा कि ‘मैं भगवान राम के भक्तों का स्वागत करूंगा. वह रामधुन में कैसे आ सकते है? जिन्दगी भर उन्होंने राम का विरोध किया है. उन पर राम की कृपा नहीं. उन्हें भगवान भी अपने चरणों में नहीं आने देता.

अच्छा है ‘चचाजान’ अब रामधुन गाएंगे – नरोत्तम मिश्रा

गौरतलब है कि ‘रामधुन’ पर हो रही राजनीति के बीच प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी रामधुन गाने पर कहीं दिग्विजय सिंह के खिलाफ फतवा ना जारी कर दें. उन्होंने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘अच्छा है ‘चचाजान’ अब रामधुन गाएंगे. इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि दिग्विजय सिंह को एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि रामधुन गाने पर कहीं सोनिया गांधी या राहुल गांधी उनके खिलाफ फतवा नहीं जारी कर दें.

साभार TV 9 भारतवर्ष

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।