Press "Enter" to skip to content

MP News | पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी | Murena | MLA |

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बागी नेताओं को समय समय पर स्थानीय जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दतहरा पंचायत से सामने आया है। जहाँ क्षेत्र के पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया को जनता गांव में घुसने तक नहीं दे रही है।

दतहरा की जनता पूर्व विधायक व राज्य मंत्री दंडोतिया के खिलाफ ‘गद्दार वापस जाओ’ के नारे लगा रही है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शिवराज सरकार में कृषि राज्य मंत्री दंडोतिया जनता का विरोध सहन नहीं कर पाए। वायरल वीडियो में मंत्री लोगों को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। मंत्री पद का रौब झाड़ते हुए दंडोतिया कह रहे हैं ‘मैं तुम्हें झूठे केस में फंसा दूंगा, मैं मंत्री हूँ मध्य प्रदेश शासन में।’ सोशल मीडिया पर सिंधिया समर्थक मंत्री और पूर्व विधायक की लोग तीखी आलोचना कर रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई ने भी दंडोतिया पर शाब्दिक हमला किया है। कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है ‘बैंगलोर रिटर्न मंत्री का विरोध, जनता ने गाँव में घुसने नहीं दिया। जनादेश बेंचकर मंत्री की कुर्सी पाने वाले और बिना विधायक बने ही मंत्री बनने वाले गिर्राज दण्डोतिया को मुरैना की सजग और समझदार जनता ने गाँव में घुसने ही नहीं दिया। लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आ रही जनता को नमन..! इससे पहले बड़ा मलहरा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल होने के बाद जब अपने क्षेत्र जब पहुंचे थे, तब क्षेत्र की जनता ने उनका भी कड़ा विरोध किया था। जनता ने लोधी को काले झंडे दिखा कर, गद्दार वापस जाओ के नारे लगाए थे।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »

6 Comments

  1. Jennifert June 28, 2024

    Very informative and funny! For further reading, check out: DISCOVER HERE. What’s your take?

  2. Profinet Cable December 19, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More Info here to that Topic: sadbhawnapaati.com/mp-news-poorv-vidhaayak-girraaj-dandotiya-ne-jhoothe-case-mein/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *