मै दर्द हूं भोपाल के इतिहास का !!!
लोगों ने शायद भुला ही दिया!!!
कोरोना की प्रसिद्धि में गैस काण्ड को भुला दिया!!!
कोरोना में आज जो सरकार को कोसते हैं!!!
84 में थी बैठी उन्हीं की केंद्र सरकार !!!
यूनियन कार्बाइड जिसे युरोप से बाहर करा था !
उसने भारत के भोपाल में किया था कारोबार !
भोपाल का उस वक़्त का मंजर आज से ज्यादा भयानक था !
भोपाल गैस त्रासदी पर दिवंगत लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित |
भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है पर आज भोपाल में ही अधिकारियों ने विंध्याचल भवन में ऑफिस लगाकर मानवता को फिर शर्मसार किया है |