MP News – आज प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ Cm की कॉन्फ्रेंस, अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी 

sadbhawnapaati
2 Min Read
 

Mp News. मुख्यमंत्री ने साल में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर-कमिश्नर और IG-SP कॉन्फ्रेंस करके योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। आज 20 सितंबर को यह कांफ्रेंस हो रही है। जिसमे मुख्यमंत्री जी कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP के साथ कॉन्फ्रेंस करेंगे। करीब 5 महीने बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री सुशासन और सुराज अभियान पर बात करेंगे। इसके साथ ही माफिया के खिलाफ एक्शन और कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। कलेक्टरों को माफिया के खिलाफ इंदौर मॉडल का अनुसरण करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर कितना अमल हुआ, इस पर हर जिले की जानकारी ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक में कहा था कि हर जिले को किसी भी एक क्षेत्र में बेहतर कार्य करके बताना होगा।  बैठक में अन्न योजना, खाद-बीज की स्थिति, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना सहित अन्य योजनाओं की जिलेवार समीक्षा होगी। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिलों में उठाए गए कदमों के साथ ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी। पुलिस अधिकारियों से अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामलों सहित कानून व्यवस्था की स्थिति पर जानकारी ली जाएगी।

कैबिनेट की बैठक भी बुलाई

मुख्यमंत्री ने सोमवार को देर शाम कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए जनकल्याण से सुराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे और मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आमतौर पर कैबिनेट बैठक मंगलवार को होती है, लेकिन मुख्य सचिव कार्यालय से सभी मंत्रियों को संदेश दिए गए कि सोमवार को देर शाम को कैबिनेट बैठक होगी।

Share This Article