भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके मे स्थित अन्ना नगर मे कैरियर कॉलेज के नजदीक सोमवार दोपहर को दो स्कूली छात्राओं को लोडिंग वाहन ने अपनी चपेट मे ले लिया।
दर्दनाक हादसे में ऋचा चड़ेरे (13) और कीर्ति यादव (14) की मौत हो गई। दोनों किशोरिया बहने थी, ओर सोमवार को कीर्ति की बहन का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने वो दोस्तों के साथ दो पहिया वाहन से केरवा डैम जा रही थीं। इसी दौरान यह जानलेवा हादसा हो गया।
हादसे मे गोविंदपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष कॉलोनी मे रहने वाली कीर्ति यादव पिता राजेंद्र यादव (14) और रिया कडेरे पिता कैलाश कडेरे (14) निवासी प्रगति नगर, आजाद स्कूल से नौवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थीं। रिया कडेरे के पिता कैलाश कडेरे मजदूरी करते हैं, और मां शादी-पार्टी में खाना बनाती है।
वहीं कीर्ति यादव के पिता राजेंद्र यादव मंडीदीप में स्थित दौलतराम फैक्ट्री में स्टोर कीपर हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अशोका गार्डन स्थित सुभाष कॉलोनी मे रहने वाली कीर्ति यादव के बड़ी बहन प्रीति यादव का सोमवार को जन्मदिन था।
जिसे मनाने वो अपने अन्य और दोस्तों के तीन दो पहिया पर कैरवा डैम जा रही थी। इस दौरान बड़ी बहन दोस्त खुशबू के साथ दूसरे वाहन पर थी। इसी दौरान अन्ना नगर पर पीछे से आए टाटा 407 लोडिंग ट्रक नंबर एमपी-04 जीए 4846 ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे मे दोनो छात्राओ की दर्दनाक मौत हो गई। जानलेवा हादसे के बाद लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियो के शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिए।
हादसे के बाद दोनो किशोरियों के परिवारो मे मातम पसर गया। जानलेवा हादसे के बाद क्षेत्र मे जाम लग गया, जिसे दुरुस्त करने मे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक परवलिया सड़क निवासी राजन मीना को हिरासत मे ले लिया है। बताया गया है कि लौडिं ट्रक में पीओपी का सामान लोड था, जो कि करोद से कोलार की तरफ जा रहा था।

