MP News – उज्जैन मामला – पाकिस्तान जिंदाबाद या काजी साहब जिंदाबाद?  पुलिस ने जारी किया पूरा वीडियो

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Mp News. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कथित तौर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस के दावों पर सवाल उठाया है। बता दें कि इस घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था और इन सभी पर आरोप था कि इन्होंने मुहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मामले में कांग्रेस ने मुहर्रम जुलूस के आयोजनकर्ताओं का समर्थन करते हुए कहा है कि पुलिस ने इस वीडियो को मॉर्फ्ड किया है और वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए बल्कि वहां काजी साहब जिंदाबाद कहा गया था।

सोमवार को  मुहर्रम जुलूस के आयोजनकर्ताओं ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें लोग काजी साहब जिंदाबाद कहते नजर आ रहे हैं। इसके जवाब में पुलिस ने एक काउंटर वीडियो भी जारी किया है। जिसमें लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और फिर इसके बाद काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस के दावे को लेकर मुहर्रम जुलूस के एक आयोजनकर्ता मुज़ीब काजी़ की तरफ से कहा गया कि  ‘पुलिस ने वीडियो मॉर्फ्ड किया है। वहां मौजूद लोगों ने कोई राष्ट्र विरोधी नारे लगाए।’ उज्जैन के गीता कॉलोनी में निकाले गये इस जुलूस को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्वजिय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘पुलिस ने फर्जी वीडियो के आधार पर एक्शन लिया है। उन लोगों को पहले सच की पड़ताल करनी चाहिए। केस वापस लिया जाना चाहिए।’

इस मामले पर कांग्रेस की नगर पार्षद माया त्रिवेदी ने कहा कि किसी ने भी राष्ट्र विरोधी नारे नहीं लगाए। यह केस फर्जी वीडियो के आधार पर किये गये हैं। इस मामले में चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच उज्जैन पुलिस ने 10 मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लोग यह दोनों ही नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ला ने कहा कि ‘हमने इस मामले में एक्शन लिया है। यह एक्शन सिर्फ पुलिसकर्मियों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शूट किये गये वीडियो के आधार पर किया गया है। हमें इस वीडियो को लेकर कोई आशंका नहीं है। यह घटना रात 10 बजे के आसपास हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आधे घंटे के अंदर केस दर्ज कर लिया।’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।