MP: लड़कियों से देह व्यापार कराने की परंपरा है इस गांव में , पुलिस गई तो लोगों ने किया पथराव

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में परंपरा के नाम पर एक समुदाय विशेष बरसों से अपनी लड़कियों से देह व्यापार करवाता आ रहा है जिसमें नाबालिग लड़कियों से भी देह व्यापार करवाया जाता रहा है. जब जिले के एसपी को नाबालिगों से देह व्यापार की सूचना मिली तो एक विशेष टीम अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ी अचानक पहुंची. पुलिस को देखते ही देह व्यापार करने वाली महिलाओं और उनके साथ रहने वाले पुरुषों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.

पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए तो वहीं चार पुलिसकर्मियों को पत्थर भी लगे. हालांकि, पुलिसकर्मियों को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची. पुलिस पर हमले के बाद जब पुलिस फोर्स लेकर दोबारा पहुंची तो पूरे गांव से देह व्यापार करने वाले सभी लोग और महिलाएं घर छोड़ कर भाग गईं.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पुलिस को गांव के उस देह व्यापार वाले इलाके में एक भी व्यक्ति नहीं मिला. मौके पर पहली बार गई टीम ने बहादुरी का काम किया. पथराव होने के बावजूद भी पुलिस टीम के लोगों ने 5 लड़कियों को मौके से रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की.

माना जा रहा है कि इन 5 लड़कियों में से दो लड़कियां नाबालिग हो सकती हैं. इनकी असल उम्र को निर्धारित करने के लिए पुलिस उम्र संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है. मन्दसौर एडिशनल एसपी डॉक्टर अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक विशेष समुदाय में बच्चों से देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी. इसके लिए पुलिस की टीम वर्दी में और सिविल ड्रेस में गई थी.

माना जा रहा है कि यह लोग समझ नहीं पाए कि पुलिस के लोग आए हैं जिसकी वजह से पथराव कर दिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों को मुक्त कराया गया है. आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
153 Comments