MP Top Hindi News – मध्यप्रदेश की बड़ी ख़बरें

sadbhawnapaati
5 Min Read

MP Top Hindi News-1

आरटीई में 2 लाख से अधिक आए ऑनलाइन आवेदन

शिक्षा का अधिकार कानून में सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए आखिरी दिन 5 जुलाई को शाम तक 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री धनराजू एस. ने कहा कि पालकों की जागरूकता से इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। लगभग 70% आवेदनों का सत्यापन भी किया जा चुका है। अंतिम दिवस की समयावधि समाप्ति तक यह संख्या और अधिक हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि आरटीई के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई तक किए जाने थे। आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद निकट के सत्यापन केंद्र में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से 9 जुलाई तक सत्यापन कराए जा सकेंगे। रेंडम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा 14 जुलाई को बच्चों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। ऑनलाइन लॉटरी से स्कूल आवंटन के बाद संबंधित बच्चा 23 जुलाई तक एडमिशन ले सकेगा।

MP Top Hindi News-2

अतिवृष्टि से प्रभावितों के लिये करें पर्याप्त बंदोबस्त : कृषि मंत्री श्री पटेल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल हरदा में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से जाकर मिले। उन्होंने जलभराव से प्रभावित निचली बस्तियों का अवलोकन किया। मंत्री श्री पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों के रहने-खाने इत्यादि के पर्याप्त बंदोबस्त के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिले में हुई तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बनी है। निचली बस्तियों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।

MP Top Hindi News-3

देवर ने की थी भाभी की हत्या, अन्य महिला से संबंध होने को लेकर होता था विवाद

भोपाल के गांधीनगर इलाके में नाले में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर मृतका के देवर को रायसेन से गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस के मुताबिक गांधीनगर में स्थित प्रताप वार्ड में रहने वाली 25 वर्षीय शबाना बी घरेलू महिला थी।
तीन साल पहले उसकी शादी गाजियाबाद में रहने वाले युवक से हुई थी। बाद में शबाना अपने सास-ससुर पति ओर देवर आसिफ के साथ भोपाल आकर रहने लगी थी। उनकी दो साल की बेटी भी है, जो दिव्यांग है। देवर आसिफ गांधीनगर मे ही एक चिकन शॉप पर काम करता है। पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पहले शबाना ने अपने पति से कहा कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती है।
वह उसके छोटे भाई शेख आसिफ के साथ रहना चाहती है। इस पर उसका पति उसे छोड़कर गुजरात चला गया और शबाना देवर के साथ लिवइन में रहने लगी थी। बीते दिनों शबाना को जानकारी लगी की शेख आसिफ के एक अन्य युवती से काफी नजदीकियां है, और दोनों शादी करने की तैयारी में हैं।
इस बात को लेकर उनके बीच आये दिन झगड़े होने लगे। घटना वाले दिन रविवार- सोमवार की रात भी इसी बात को लेकर शबाना और आसिफ में बीच जमकर विवाद हुआ। आसिफ ने शबाना से जमकर मारपीट की और उसके दुपट्टे से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
बाद में हत्या को खुदकुशी दिखाने के लिए शबाना के शव को फांसी पर लटकाने की कोशिश भी की, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो सका तो उसने शव को उठाकर घर से थोड़ी दूरी पर ले जाकर बने नाले में ठिकाने लगा दिया।
आरोपी ने लोगो की नजरो से छिपाने के लिये शव को मिट्टी और झाड़ियों से ढक दिया था। हत्या के बाद आरोपी आसिफ रायसेन भाग गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे वही जाकर गिरफ्तार कर लिया।
Share This Article