MP Top Hindi News – मध्यप्रदेश की हिंदी ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

MP Top Hindi News-1

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला जिले के ग्राम छपरतला के पास हुए सड़क हादसे में नागरिकों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजन को यह शोक सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना में घायल नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने मंडला जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

 

MP Top Hindi News-2

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर प्रदेशवासियों से की अपील, प्लास्टिक प्रदूषण रोकने में हर संभव योगदान दें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर प्रदेशवासियों को पर्यावरण फ्रेंडली बैग के उपयोग का संकल्प लेने एवं प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के पवित्र ध्येय में अपना हर संभव योगदान देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि “ श्रेष्ठ और सुखद भविष्य के लिए प्लास्टिक बैग को सदैव के लिए ‘ना’ कहिये एवं पर्यावरण फ्रेंडली बैग के उपयोग का संकल्प लीजिये। आपका यह प्रयास धरती को अधिक स्वच्छ, सुंदर और उपजाऊ बनाने में अत्यंत उपयोगी एवं क्रांतिकारी सिद्ध होगा।”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भारत में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वच्छ भारत के संकल्पों की सिद्धि की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।

MP Top Hindi News-3

युवती से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल । शहर के उपनगर की बैरागढ़ थाना पुलिस ने युवती से फ्रेंडशिप कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकडाये गये आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है, उसके खिलाफ पूर्व में 4 मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार बीते दिन इलाके में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि इलाके मे ही स्थित आरा मशीन रोड पर रहने वाले दीपक शिवनानी पिता प्रदीप शिवनानी (25) से उसकी दोस्ती हो गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ पहले तो जबरदस्ती शारीरिक संधब बना डाले ओर फिर शाद का झांसा देकर 8 महीने तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी दीपक शिवनानी अपने पीथमपुर में रहने वाले रिश्तेदारों के पास भागने की फिराक मे है, ओर सीहोर नाका पर इंदौर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पुलिस टीम ने 5 घण्टे के भीतर ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप मे पकडाये दीपक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, जुआ, रेप सहित चार मामले बैरागढ़ थाने में पूर्व से दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजने की तैयारी है।

MP Top Hindi News-4

2 साल में लाखों बच्चों ने छोड़ा स्कूल, उनको फिर एडमिशन दिलाने में जुटा शिक्षा विभाग

एमपी में पिछले दो साल में करीब 13.78 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे 8वीं कक्षा के बाद के हैं. शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ चुके पौने 14 लाख बच्चे को फिर से स्कूल में एडमिशन दिलाने में जुट गया है. दावा किया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने अब तक 9.40 लाख बच्चों को सर्वे करा लिया है. इसमें से 1 लाख से ज्यादा बच्चों को एडमिशन के लिए चिन्हित भी किया है. सर्वे में प्रदेश के 3.35 लाख बच्चे अपने परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. करीब 1.55 लाख से ज्यादा बच्चे बालिग यानी 18 साल से ऊपर हो गए हैं. पढ़ाई छोड़ने वालों में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं. 30 जून तक प्रदेश में एडमिशन प्रक्रिया चली. इस दौरान 2 लाख 4 हजार से ज्यादा बच्चे का एडमिशन होना बताया गया है.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।