MP Top News – भोपाल की सांसद साध्वी को वीडियो कॉल कर लड़की उतारने लगी कपड़े, आगे क्या हुआ जाने 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अनजान नंबरों से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल किया गया। बताया जाता है कि वीडियो कॉल करने वाली लड़की थी। जैसे ही सांसद से कॉल रिसीव की, लड़की अपने कपड़े उतारने लगी। जब सांसद ने फोन काट दिया तो क्लिपिंग भेजकर उनसे पैसे की डिमांड की गई। सांसद ने टीटी नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है।

वीडियो वायरल करने की धमकी
जानकारी के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रविवार की शाम मोबाइल नंबर 82807-74239 और 63716-08664 से वाट्सएप पर वीडियो कॉल आए थे। जैसे ही सांसद ने वीडियो कॉल रिसीव किया, कॉल करने वाली लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए।जब सांसद ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया तो उन्हें वीडियो क्लिपिंग मैसेज की गई। इसमें सांसद व युवती की रिकॉर्डिंग थी। साथ ही डिमांड न पूरी करने पर अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने टीटी नगर थाने में शिकायत कर दी गई है। पुलिस ने धारा 354, 507 व 509 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप कॉल करके युवतियों की वीडियो क्लिपिंग चलाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह काफी समय से सक्रिय है। छतरपुर जिले के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के साथ भी ऐसा हो चुका है। कई बार तो लोग गिरोह के झांसे में फंस जाते हैं और बदनामी के डर से शिकायत ही नहीं करते हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।