- MP Top News – 1
- 13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का वृहद स्तर पर आयोजन, 15 जिलों में 44 स्थानों में लगेगी लोक अदालत
- MP Top News – 2
- मुरैना : पैसे लेकर वोट न देने पर दो पक्षो में विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
- MP Top News – 3
- मप्र विधानसभा पांच दिवसीय सत्र 13 से 17 सितंबर तक
- MP Top News – 4
- युवक के किन्नर दोस्त से थे अनैतिक संबंध, राज खुलने के डर से दोस्त की हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
- MP Top News – 5
- रायसेन : गर्दन से घुसा सरिया जबड़े से निकला बाहर, 2 घंटे ऑपरेशन के बाद बची युवक की जान
MP Top News – 1
13 अगस्त को नेशनल लोक अदालत का वृहद स्तर पर आयोजन, 15 जिलों में 44 स्थानों में लगेगी लोक अदालत
उन्होंने बताया कि निर्धारित छूट के उपरांत शेष बिल आंकलित सिविल दायित्व, अपराध शमन राशि एवं ब्याज की राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग पहली बार किए जाने की स्थिति में ही दी जाएगी। यदि आवेदक के अन्य कोई कनेक्शन भी है, तो वहां की राशि पूर्ण जमा होना चाहिए। लोक अदालत में हजारों प्रकरणों में समझौते के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इंदौर सहित मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों में बिजली कंपनी के 425 कार्यालयों के माध्यम से लोक अदालत की तैयारी की जा रही है।
MP Top News – 2
मुरैना : पैसे लेकर वोट न देने पर दो पक्षो में विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो उनके घर पर ताले लटके हुए मिले। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
MP Top News – 3
मप्र विधानसभा पांच दिवसीय सत्र 13 से 17 सितंबर तक
सत्र की तारीख में परिवर्तन पर सभी थे सहमत
विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख में परिवर्तन भाजपा और कांग्रेस विधायक दल की सहमति के बाद किया गया है। दरअसल, इस बार नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर निर्वाचित पार्षदों का सम्मेलन बुलाएंगे। इसी तरह जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस प्रक्रिया में विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वहीं, विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम और प्रमुख सचिव 22 अगस्त से कनाडा में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके लिए वे 20 अगस्त को जाएंगे और सितंबर के प्रथम सप्ताह में लौटेंगे। इसे देखते हुए सत्र सितंबर में प्रस्तावित किया गया है।
MP Top News – 4
युवक के किन्नर दोस्त से थे अनैतिक संबंध, राज खुलने के डर से दोस्त की हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
सारणी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन जैन ने बताया कि 14 जुलाई को उन्हें निक्की नाम से कॉल कर मारपीट की शिकायत की। लेकिन टीम के कॉल करने पे नंबर बंद आया। उसके बाद शनिवार को फंदे पर लटकी एक लाश की सूचना मिली। इसकी पहचान हरिओम चौरे के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस को एक और लाश मिली, जो 2-3 दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस शव पर भी उसी रस्सी के निशान मिले, जिससे हरिओम ने फांसी लगाई थी।
जैन ने कहा, ‘पुरुष लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। मोबाइल फोन कॉल और संदेशों से पता चला कि नागपुर का रहने वाला व्यक्ति आरोपियों को उनके रिश्ते के बारे में दूसरों को बताकर धमका रहा था। शुक्रवार की रात नागपुर के एक व्यक्ति ने डायल 100 (पुलिस इमर्जिंग सर्विसेज) को कॉल किया और कहा कि उसने आरोपी का नाम लिया और कहा कि उसके द्वारा पीटा गया था। हालांकि, उसने पता साझा नहीं किया और कॉल काट दिया।’
बाद में, आरोपी को फांसी पर लटका पाया गया। आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए उसी रस्सी का इस्तेमाल किया था जिससे उसने अपने साथी की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस यह जानने के लिए मामले की जांच कर रही है। मैसेज में पता चला कि नागपुर के रहने वाले शख्स के दूसरे मर्दों से भी संबंध हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनसे भी पूछताछ करेगी।
MP Top News – 5
रायसेन : गर्दन से घुसा सरिया जबड़े से निकला बाहर, 2 घंटे ऑपरेशन के बाद बची युवक की जान
निजी अस्पताल में भर्ती कर देर रात किया ऑपरेशन
भोपाल में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने युवक को सीधे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टर अखिलेश मोहन लहरी ने बताया कि देर रात इमरजेंसी मे 2 घंटे तक ऑपरेशन के बाद सरिये को निकाला गया और उसके मुंह में आई गंभीर चोटों को ठीक किया गया. इस ऑपेरशन में समय इसलिए लगा, क्योंकि सरिया गले से होता हुआ जबड़े से बाहर निकला था और श्वास नली के बेहद करीब था. इसलिए बेहद सावधानी से ऑपेरशन को अंजाम देना पड़ा. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. इस ऑपेरशन में डॉ.दीपा विश्वकर्मा और डॉ. सुनील रघुवंशी ने डॉ. अखिलेश का सहयोग किया.

