मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। आईएएस अधिकारी ने भागवत के बयान को सही बताते हुए कहा कि भारत को मजबूत देश बनने की जरूरत है, न कि विभाजित होने की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत के अमरावती में दिए बयान पर आईएएस नियाज खान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भागवत जी मैं आपकी बात से सहमत हूं। आपका एक-एक शब्द सही है।
भारत को मजबूत देश बनने की जरूरत है न कि विभाजित होने की। हमारे सामने पहले से चीन जैसा दुश्मन है, इससे हम पहले से लड़ रहे हैं। फिर हम अपने लोगों के खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? केवल प्यार, भाईचारा और एकजुटता ही भारत को मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं।
बता दें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अमरावती में एक कार्यक्रम में कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं हो सकता। भारत बहुभाषी देश है। हर भाषा का अपना महत्व है।
हिंसा से किसी का फायदा नहीं। जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वह अंतिम दिन गिन रहा है। हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होना चाहिए। इसके लिए सभी समुदायों को साथ लाना होगा।
बता दें आईएएस नियाज खान अपने बयान और किताबों को लेकर अधिकतर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कहा था कि मुसलमानों की हत्या दिखाने के लिए भी फिल्म बने।

