National News – शेयर मार्केट में गिरावट : वित्त मंत्री ने रूस-यूक्रेन तनाव को बताया वजह

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”

National News. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से भारत भी अछूता नहीं है। मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट में आई बड़ी गिरावट को इसी का नतीजा माना जा रहा है।

अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अहम बयान जारी कर कुछ ऐसी ही बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में जो भी गिरावट आई है वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो स्थिति है उसके कारण हो रहा है। सीतारमण ने बताया कि केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।

ईंधन की कीमतों से जुड़े सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरीके की स्थिति है उससे तेल की कीमते बढी है। लेकिन उस परिस्थिति में हमें तेल की जो मात्रा मिलती थी उसमें भी कटौती हुई है। हालांकि पीएम ने जनता के ऊपर बोझ ना हो इसलिए तेल के दाम कम किए है।

महाराष्ट्र को दी जाने वाली जीएसटी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कितना किस राज्य को देना है, ये जीएसटी काउंसिल तय करती है, महाराष्ट्र के वित्त मंत्री उसके काउंसिल के बड़ी पोजीशन पर है , हम क्यों उनका पैसा रोकेंगे वो अकेले मंत्री के हाथ में नही है, वो जीएसटी काउंसिल में फैसला होता है।’

उन्होंने आगे जोड़ा, ‘ईडी की करवाई नियम के अनुसार है, किसी भी तरीके का कोई भी दबाव नहीं है। अगर दबाव है फिर भी ये लोग आपस में मिल रहे है और पब्लिकली बात कर रहे हैं। साथ ही ममता बनर्जी भी ये बात कह रही है जहा सिस्टम का इस्तेमाल कल बीजेपी कार्यकर्ताओ की हत्या हो रही है।’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।