National News – पीएम गति शक्ति के तहत कई खास प्रोजेक्ट बना रहा सड़क परिवहन मंत्रालय

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News. पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत सड़क परिवहन मंत्रालय ने मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी और गांव-गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की तैयारी की है. इस योजना के तहत ग्रीन फील्ड एक्‍सप्रेसवे, हाईवे और मल्‍टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे, जिससे देशभर में आवागमन सुगम होगा और सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजना आसान होगा.

मंत्रालय द्वारा इस दिशा में किया जा रहा काम

पीएम गति शक्ति के तहत 16 मंत्रालय शामिल हैं, जिसमें रेलवे और सड़क परिवहन मंत्रालय भी हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना के तहत तमाम प्रोजेक्ट शामिल किए हैं. मंत्रालय के अनुसार पीएम गतिशक्ति के तहत 22 ग्रीन फील्ड एक्‍सप्रेसवे बनाने की योजना है. इसके अलावा 23 हाईवे और प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. वहीं, 35 मल्‍टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाने की तैयारी है. मंत्रालय के इन सभी प्रोजेक्ट से गांव-गांव तक कनेक्टिविटी होगी. निर्माण में एनएचएआई, एनएचएलएमएल और एनएचआईडीसीएल एजेंसियां प्रोजेक्‍ट्स का निर्माण करेंगी.

पीएम गति शक्ति के तहत ये एक्‍सप्रेस वे हैं शामिल

पीएम गति शक्ति के तहत सड़क परिवहन मंत्रालय के प्रमुख प्रोजेक्‍ट्स में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, अहमदाबाद -धोलेरा एक्‍सप्रेसवे, दिल्ली- अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे, बेंगलुरू-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे, अंबाला कोटपुतली एक्सप्रेसवे, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे, रायपुर-वीजेडजी एक्सप्रेसवे, हैदाराबाद वीजेडजी एक्सप्रेसवे, चेन्नई-सालेम एक्सप्रेसवे और चित्तोर-ठाटचूर एक्सप्रेसवे शामिल हैं.

ये प्रोजेक्ट हो रहे हैं तैयार

लद्दाख में जोजिला टनल, आन्ध्र प्रदेश में कृष्णाट्टम पोर्ट से सड़क की कनेक्टिविटी, अंडमान निकोबार में बड़ा ब्रिज, अरुणाचल प्रदेश में लालपुल- मानमाओ में रोड, उत्तर प्रदेश के फाफामऊ में गंगा पर 6 लेन का ब्रिज, मेघालय में ब्रह्मपुत्र में धुब्री-फुलबारी में ब्रिज बनाया जा रहा है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।